नौबतपुर का मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार, जल्द ही जांच करने आएंगी मेडिकल काउंसिल की टीम
अगले दो महीने बाद शुरू होना है संचालन
जानिए कौन-कौन सी है व्यवस्थाएं हो गयी पूरी
100 सीटों पर इस साल होना है एडमिशन
चंदौली जिले मे यूपी बिहार बार्डर पर नौबतपुर के पास निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है। अब वहां नए सत्र से कक्षाएं संचालित कराने की तैयारी तेज हो गई है। जांच के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) की टीम विजिट करने आ रही है। ताकि मानकों को पूरा कर मेडिकल कालेज का संचालन शुरू कराया जा सके। इसके बाद हरी झंडी मिलने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं, इससे संबद्ध संचालित होने वाले 330 बेड का हास्पिटल मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल परिसर में करीब 108 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है। वर्तमान समय में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में बन रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से यह हास्पिटल पांच फ्लोर का होगा। इसमें बकाएदे अलग-अलग सेक्शन रहेगा। हास्पिटल में 20-20 बेड का आईसीयू व डायलेसिस सेंटर रहेगा। वहीं 10बेड का ओटी रहेगा। हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा होगी। इसके लिए 20 हजार लीटर का टैंक बनेगा। इसमें लिक्विड आक्सीजन रहेगा।
इमरजेंसी में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास भी होंगे। दूसरी तरफ बिहार सौमा पर स्थित नौबतपुर में लगभग 149.40 करोड़ रुपये की लागत निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का कार्य अन्तिम चरण में है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एक माह में सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। केवल मल्टी परपज हाल को छोड़कर एक दर्जन से अधिक विभिन्न बिल्डिगों में फाइनल टच चल रहा है। मल्टी परपज हाल के निर्माण में दर्जनों मजदूरों को लगाया गया है।
मेडिकल कालेज के डीजीएम रंगाराव जाला के अनुसार सभी कार्य तय समय से चल रहा है। उम्मीद है की मार्च के पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद मेडिकल कालेज को हैंडओवर कर दिया जाएगा। मेडिकल कालेज में एकेडमिक, ऐडमीन, लाइब्रेरी, लेक्चरर, मल्टापरपज हाल, ब्याज हास्टल, गर्ल हास्टल सहित सात विभिन्न बिल्डिग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। चालू वित्त वर्ष व लोकसभा चुनाव के पूर्व मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। मल्टीपरपज हाल को छोड़कर लगभग सभी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
पेंटिंग, विद्युत वायरिंग एसी आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी उर्मिला सिंह का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में स्थापित मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नौबतपुर में कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हास्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है।