जिले से बाहर रहेंगे ये दो शातिर अपराधी, जिलाबदर घोषित हुए बबलू व जितेन्द्र
 

चंदौली जिले में अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर शख्स के खिलाफ पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है। इसीलिए आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को 6 माह के लिए जिला से बाहर भेजकर जिला बदल घोषित कर दिया गया है।
 

चंदौली जिले की पुलिस का एक्शन जारी

अलीनगर पुलिस ने की बबलू पाल पर कार्रवाई

बबुरी पुलिस का जितेन्द्र पांडेय पर एक्शन

 

चंदौली जिले में अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर शख्स के खिलाफ पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है। इसीलिए आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को 6 माह के लिए जिला से बाहर भेजकर जिला बदल घोषित कर दिया गया है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने 2 शातिर अभियुक्तों को  जिलाबदर घोषित करके जिले से बाहर जाने का फरमान सुना दिया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर व  बबुरी पुलिस द्वारा 2 शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्यवाई करने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधियों को आगामी 6 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया। 

इसके बाद बबुरी व अलीनगर पुलिस ने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे छह महीने तक जिले के अंदर दिखाई न दें, वरना उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाबदर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अपराध का विवरण-


1. थाना अलीनगर की कार्रवाई-
अभियुक्त- बबलू पाल पुत्र जनार्दन पाल नि0- ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद- चंदौली
आपराधिक इतिहास :-
मुकदमा अपराध संख्या- 34/2021 धारा- 60 आबकारी अधि0 व धारा- 420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना बबुरी जनपद- चन्दौली।
अपराध का संक्षिप्त विवरण :-
अभियुक्त द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री किये जाने जैसे अपराध किया जाता है।

2.  थाना बबुरी की कार्रवाई-
अभियुक्त- जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजाराम पाण्डेय नि0 ग्राम- करेमुआ थाना-बबुरी, जनपद चंदौली
आपराधिक इतिहास :-
1.मुकदमा अपराध संख्या- 18/2016 धारा- 392,34,411 भा0द0वि0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
2.मुकदमा अपराध संख्या- 07/2016 धारा- 392,34,411 भा0द0वि0 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
3.मुकदमा अपराध संख्या- 40/2016 धारा- 392,34,411 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
4.मुकदमा अपराध संख्या- 89/2016 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- सैयदराजा जनपद चन्दौली।
5.मुकदमा अपराध संख्या- 126/2016 धारा- 392,34,411 भा0द0वि0 थाना चोपन जनपद सोनभद्र। 
6.मुकदमा अपराध संख्या- 71/2016 धारा- 60 आबकारी अधि0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली।

अपराध का संक्षिप्त विवरण :-


अभियुक्त एक लुटेरा, दबंग, गुण्डा एवं शातिर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।