तेरही के निमंत्रण में जाने की हड़बड़ी में बद्रीनाथ की ट्रेन से कटकर मौत
 

जैसे हादसे की सूचना परिजनों को हुई तो परिजन के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम छा  गया। परिजन व ग्रामीण सैयदराजा थाने पर आकर मृतक का पोस्टमार्टम की कार्यवाही रात में ही करने की मांग करने लगे।
 

लोकमनपुर के बंद रेलवे गेट पर हादसा

दोनों ट्रैक ट्रेनों को देखकर घबरा गए बद्रीनाथ

क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी क्रॉस करने की कोशिश

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर रेलवे गेट को पार करते समय बाइक चालक  की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल व सैयदराजा पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए । उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 बता दें कि बनसिंहपुर निवासी बद्रीनाथ  त्रिपाठी (उम्र लगभग 62 वर्ष)  प्रतिदिन की भांति  रामनगर से नौकरी करके अपने घर के तरफ जा रहे थे और धारूपुर गांव में तेरही का निमंत्रण होने के कारण जल्दी में थे। उसी कारण वह रेलवे गेट बंद होने के बावजूद बाइक लेकर ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे तभी दोनों तरफ से आती हुई ट्रेन की चपेट में आ गए और जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  

इसकी सूचना आरपीएफ व सैयदराजा पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि जैसे हादसे की सूचना परिजनों को हुई तो परिजन के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम छा  गया। परिजन व ग्रामीण सैयदराजा थाने पर आकर मृतक का पोस्टमार्टम की कार्यवाही रात में ही करने की मांग करने लगे। जिस पर सैयदराजा थाना प्रभारी ने विधिक करवाई करते हुए रात में ही पोस्टमार्टम कार्य कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारी को सूचित कर दिया।

वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के दो पुत्र हैं, जिसमें एक पुत्र प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तथा दूसरा बीटेक की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में है।