SP के निर्देश पर चला विशेष चेकिंग अभियान, ATM पर रखी गई पहली नजर

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले से भीड़भाड़ वाले इलाके और बैंकों में खास चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैंक के एटीएम और उसके आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।  

 बताया जा रहा है कि इस दौरान चंदौली जिले में समस्त थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के बैंकों के साथ साथ एटीएम और उसके आसपास के इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करके सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य किया गया।

इस दौरान बिना काम के इधर उधर घूमने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई तथा वाहनों की चेकिंग के दौरान कई लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन और हेलमेट लगाने की बात समझाई गई।           

इसके साथ ही शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही है । प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों,बाजारों,सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन करते हुए आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने हेतु अपील एवं हेतु जागरूक किया जा रहा है।