नौबतपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में प्रधान पुत्र ने की ‘गुंडई’
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिल के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मंगलवार को खाता खोलवाने को लेकर प्रधान पुत्र ने बैंक के कर्मियों से गाली गलौंच की और बैंक में काम करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
प्रधानपुत्र की इस हरकत से नाराज नाराज कर्मी काम-ठप कर हड़ताल पर चले गए। पूरे समय कामकाज ठप रहा, इससे खाताधारकों को मायूस हो गए और बैंक कर्मियों व प्रधान पुत्र को कोसते हुए घर लौटे।
इसके बाद इस मामले में शाखा प्रबंधक धीरेंद्र यादव ने प्रधान पुत्र योगेश राय के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले में सैयदराजा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान डालने व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।