एसपी ने आधे दर्जन बैंकों की कराई रेंडम चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था जायजा
 

सदर CO ने बैंक को उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही अचानक बैंक के हूटर बजने पर आसपास के लोगों का रिएक्शन जानने की कोशिश की।
 

क्षेत्राधिकार सदर ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कई जगह कमी मिलने पर तत्काल दिए निर्देश

सुरक्षा की कमी दूर करने का दिया निर्देश 

 

चंदौली जिले के सदर CO ने बैंक को उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही अचानक बैंक के हूटर बजने पर आसपास के लोगों का रिएक्शन जानने की कोशिश की।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा 2022 में हुए बैंक में लाकर लूट के मामले को ध्यान में रखते हुए आज सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कई बैंक के  CCTV कैमरे व सुरक्षा तंत्र को चेक करने का कार्य किया गया । जिसमें निजी बैंक के साथ-साथ सरकारी बैंकों को भी चेक करने का कार्य किया गया।

  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय द्वारा सीसीटीवी कैमरे, अलार्म आदि की सुरक्षा व्यवस्था को अपने मौके में चेक कराया।  साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कवियों को चिन्हित भी कराया गया।

बता दें कि ठंडी की शुरुआत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चोरी  पूर्व में हुए अपराध को देखते हुए एवं पहले के हुए अपराध की पुनरावृत्ति पुनः न हो, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे पहले बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने के लिए क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है, ताकि इसके थाना क्षेत्र में जो भी बैंक आते हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था एवं लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तथा अलार्म आदि को चेक करने का कार्य किया गया। 

वहीं प्राइवेट बैंक  की व्यवस्था देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा  द्वारा संतुष्टि जताते हुए सरकारी बैंकों के अलर्ट व सीसीटीवी कैमरे देखने का कार्य किया गया।


 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा बताया गया कि यह चेकिंग अभियान बैंक की सुरक्षा को लेकर कराया गया था। जिसमें जिन जगहों पर यदि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे तत्काल दूर किया जाए। बैंक की तरफ से कोई चूक ना हो सके इसके लिए रेंडम चेकिंग करने का कार्य किया गया है। 

अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक के इतनी सतर्कता के बाद जिले में होने वाली चोरी की वारदात पर किस तरह का अंकुश लगा पाते हैं। क्योंकि पुलिस भी केवल कुछ बैंकों और कुछ स्थानों की चेकिंग करती है बाकी जगह की सुरक्षा भगवान भरोसे ही होती है।