समूह की महिलाओं के लिए बैंकर्स की हुई कार्यशाला, DM ने दिए विशेष निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे बैंक के माध्यम से समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन देने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापार में आने वाली कठिनाइयों को भी दूर करने का प्रयास किया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे बैंक के माध्यम से समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन देने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापार में आने वाली कठिनाइयों को भी दूर करने का प्रयास किया जाय ताकि समूह के माध्यम से महिलाए अपनी आजीविका को मजबूत कर सके ।

बताते चले कि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं का सीसीएल किए जाने पर जोर दिया गया । जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत समूहों का सीसीएल कर बैंकर्स सुनिश्चित करें। यदि सीसीएल कराने में कोई परेशानी उत्पन्न हो तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समूहों का सीसीएल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीसीएल मिलने से समूह की महिलाओं को अपनी आजीविका के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों पर बल मिलेगा।


जिलाधिकारी ने एलडीएम व बैंकर्स को निर्देशित किया कि एक माह से ज्यादा पत्रावलियाँ लम्बित न रखी जाये, संबंधित विभाग व बैंक से समन्वय करके पत्रावलियों का निस्तारण किया जाये। लम्बे समय पर पत्रावलियों को लम्बित रखने पर लाभार्थी निराश हो जाते है और बैंकों पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।

इस कार्यशाला में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि शासन की बैंक वित्त पोषित सभी योजनायें गरीब और जरूरत मंदों के लिये है तथा रोजगार देने के लिये, इसलिये इन योजनाओं के अन्तर्गत पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने स्वयं सहायता समूहों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की साथ ही सीसीएल के माध्यम से सहयोग के लिए बैंकों को प्रेरित करने पर बल दिया।


इस दौरान कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, डीसी एनआरएलएम एलडीएम, डीडीएम नावार्ड तनुज सेन सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।