अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा न लगाने पर बारातियों की पिटाई

पिपरी गांव के दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ बारातियों की पिटाई कर दी है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार को गुहार लगाकर न्याय की गुहार लगाई है।
 

इस गांव में अखिलेश जिंदाबाद नहीं बोलने पर होती है पिटाई

दबंग प्रधान के समर्थकों ने बारातियों को पीटा

पीड़ित घायलों ने एसपी से लगाई गुहार

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में तेंदुहान गांव से आई बारात के बारातियों को अखिलेश यादव का गाना नहीं बजाना और जिंदाबाद का नारा नहीं लगाना भारी पड़ा गया।

पिपरी गांव के दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ बारातियों की पिटाई कर दी है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार को गुहार लगाकर न्याय की गुहार लगाई है।

<a href=https://youtube.com/embed/VN4EjMygzbE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/VN4EjMygzbE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि बीते 29 अप्रैल को सैयदराजा थाना क्षेत्र के तेंदुहान गांव से पिपरी गांव में बारात गई थी, अखिलेश यादव का गाना नहीं बजाने पर पिपरी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथी आक्रोशित हो गए और आधी रात को कुछ बाराती वापस अपने गांव तेंदुहान जा रहे थे, तभी पिपरी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव ने अपने समर्थकों के साथ बारातियों की पिटाई कर दी। जिसमे तेंदुहान निवासी अजय कुमार प्रजापति, मनोज,शिव कुमार, लक्ष्मण, लाल बहादुर व एक अन्य घायल हो गए हैं।

घायलों का आरोप है कि पिपरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ हम लोगों को रास्ते में रोककर जबरदस्ती अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए बोला, हमने मना किया तो मारपीट शुरू कर दिया।

बताया कि मोटरसाइकिल तथा हमारी मोबाइल भी दबंगों ने तोड़ दिया है। पीड़ितों ने घटना को लेकर शुक्रवार को एसपी से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी सदर कोतवाली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।