कांटा-साइफन पर छह फीट धंसी सड़क, गिरकर घायल हुए बसंत यादव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कांटा-साइफन स्थित काटा पुल के पास सड़क अचानक छह फीट धंस गयी है। अचानक बने गड्ढे में साइकिल सवार प्रतापपुर निवासी बसंत यादव गिर पड़े और जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उक्त मामले से विभागीय अफसरों व डीएम
Aug 27, 2020, 21:58 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कांटा-साइफन स्थित काटा पुल के पास सड़क अचानक छह फीट धंस गयी है। अचानक बने गड्ढे में साइकिल सवार प्रतापपुर निवासी बसंत यादव गिर पड़े और जख्मी हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उक्त मामले से विभागीय अफसरों व डीएम को अवगत कराया।
लोगों ने मांग किया है कि तत्काल गड्ढे को भरा जाए नहीं तो हर दिन कोई न कोई उसमें गिरता रहेगा।
यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर मौजूद रमजान शाह, हुमायूं, फिरदौस, मगरू यादव नरौत्तम मौर्य, इमरान शाह ,रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।