8 जुलाई तक अधूरे शौचालय पूरे का फरमान, BDO ने सबको दी कार्रवाई की चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव–गांव शासन के निर्देश पर शौचालय बनवाया गया था लेकिन कुछ सचिवों की लापरवाही की वज़ह से सैकड़ों शौचालय अधूरे रह गए। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सचिवों को शौचालय निर्माण कराने का मौका दिया गया लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। ऐसा मामला नक्सल प्रभावित ब्लाक नौगढ़ के गांवों में देखने को मिला।
बताते चलें कि नौगढ़ विकास खंड के गांव बरबसपुर, बिसौली, मलेवर, मझगावा, गंगापुर , देवरीकला, सेमरसाधोपुर में तैनात सचिव आशीष साहनी व संजीव सिंह पर शौचालय निर्माण कार्य न कराने व अधूरे रहने की शिकायत किया गया था।
बरबसपुर सहित 5 गांवों में तैनात सचिव आशीष साहनी को शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश देते हुए कार्रवाई किया गया था। लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी शौचालय निर्माण पूरा नहीं कराया गया।
वहीं देवरीकला व समरसाधोपुर में तैनात सचिव संजीव सिंह पर 558 शौचालय का निर्माण न कराने व सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी शौचालय निर्माण पूरा नहीं कराया गया।
बीते 9 जून को जिला विकास अधिकारी प्रद्मकांत ने दोनों साचिवो को एक महीने के लिए नौगढ़ विकास खंड कार्यालय से सम्बध्द किया किया। इसके साथ ही चेतावनी दिया कि 8 जुलाई तक अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कराकर बीडीओ से प्रमाण पत्र ले। नहीं तो सेवा से हटाने के लिए कार्यवाही किया जायेगा।