भारतीय समाज पत्र विक्रेता संघ की बैठक में गृह कर समाप्त करने की मांग, सोनू किन्नर से दागा सवाल     ​​​​​​​

चंदौली जिले में प्रकाश नॉर्थ भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के आवास वेस्टर्न बाजार पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई।
 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर को दिलाया याद

चुनावी घोषणा को याद दिलाते पूछा कब खत्म होगा हाउस टैक्स

जलकर भी होना है हाफ

चंदौली जिले में प्रकाश नॉर्थ भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के आवास वेस्टर्न बाजार पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अमित कुमार शर्मा ने किया । इस बैठक में समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की पांचवीं पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।


इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी चौरसिया सन 2012 में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ी थी । अपने घोषणा पत्र में गृह कर व अन्य टैक्सों में 25% छूट देने की घोषणा किया था लेकिन यह नियम सन 2015 में स्वकर नगर वासियों पर लगा दिया गया जिसका उन्होंने विरोध भी किया।  आज नगर पालिका परिषद जोर जबरदस्ती से कुछ लोगों से स्वकर 2015 से जोड़ कर वसूल रही है जो सरासर गलत है ।

उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने चुनाव में घोषणा किया था कि गृह कर पूरा समाप्त कर दिया जाएगा व जलकर हाफ कर दिया जाएगा जो आज तक नहीं हुआ । इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए वादा पूरा करने की मांग किया गया । 

भारतीय चौरसिया महासभा के मुख्य सलाहकार पारस चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी एक कर्मठ मानवतावादी धार्मिक विचार की थी जो कहती थी वह करती थी । संघ के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि मंजू देवी के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है । संघ के जिला महामंत्री अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मंजू देवी हसमुख व संघर्षशील सशक्त थी। उनका भरपाई करना नामुमकिन है।

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में पारस चौरसिया, भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, प्रभु नारायण चौरसिया, चंद्र जीत चौरसिया, आदित्य चौरसिया, मनोज कृष्ण मुरारी मिश्रा, करुणापति तिवारी, सुरेश गौड़, अली मोहम्मद आदि लोग उपस्थिति थे।