15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनभर चली सांकेतिक हड़ताल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सांकेतिक हड़ताल करते हुए डाकघर व रेलवे कर्मचारी कार्यालय बंद रखा। बताते चलें कि यूनियन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर अपने 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए यूनियन की तरफ से जारी इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सांकेतिक हड़ताल करते हुए डाकघर व रेलवे कर्मचारी कार्यालय बंद रखा।

बताते चलें कि यूनियन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर अपने 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए यूनियन की तरफ से जारी इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी संगठन से जुड़े लोगों ने आज अपने कार्यालयों में ताला बंद कर विरोध विरोध प्रदर्शन किया ।


इस संबंध में डाक कर्मचारी दिनेश तिवारी ने बताया कि संगठन जो 14 सूत्री मांगों को पूरे करने के लिए यह यूनियन की तरफ से हड़ताल है जिसमें हम सभी लोग सम्मिलित हैं।

वही 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एआईसीसीयू सहित सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें अपनी मांगों के साथ ही साथ श्रम कानून को प्रमुखता से लागू करने की मांग की गई ।

महासचिव ने बताया कि सरकार द्वारा जो हमारी 15 सूत्री मांग नहीं मानी जा रही है। इसे समाप्त कर हमारी मांगों को पूर्ण किया जाए नहीं तो आगे भी इसी प्रकार के धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे। यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन है यदि सरकार इससे नहीं चेतती है तो आगे भी ऐसे धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपनी मांग मनवाने के लिए विवश कर देंगे।