भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी
चंदौली जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी सैयदराजा पहुंचे है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा नौबतपुर सैयदराजा में प्रवेश को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश पर राहुल गांधी की यात्रा के पहुंचने पर होने वाले सभा के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक सभा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जमानिया मोड स्थित एक लान में की गयी ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में गांव-गांव और घर-घर के लोगों से मिलकर कार्यक्रम के बारे में अवगत कराएं। साथ ही अपने साथ किसान, नौजवान, मजदूर एवं क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ जनों से संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में उनका कार्यक्रम सुनिश्चित करें, जिससे राहुल गांधी की सभा को सफल बनाया जा सके।
बता दे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को नौबतपुर से यूपी सीमा में प्रवेश करेगी, जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं।
इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह, मनीष मिश्रा, सरिता पटेल, देवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र पासवान, प्रमोद पाण्डेय, आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडे, अकिल अहमद बाबू, मुनीर खान, राजेश चौधरी, सत्येन्द्र उपाध्याय, तौफिक खान, टुनटुन राय, विनीत राय, राजू कुमार, शीतला राय, मदन मुरारी, सतीष बिन्द, जिलाध्यक्ष पिछडा वर्ग विश्वजीत सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।