भारतीय किसान यूनियन ने जमे JE को हटाने के लिए DM को सौंपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक जनपद में तथा एक जगह 3 वर्ष से अधिक समय तक न रहने के निर्देश दिए हैं और 3 वर्ष पूरा होने पर उनके स्थानांतरण करने का भी आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन शासन के निर्देशों को कुछ जगहों पर अधिकारियों की मिलीभगत और ऊपरी दाना पानी के चक्कर में स्थानांतरण नहीं हो सका है और वर्षों से कर्मचारी एक ही जगह पर जमे हुए हैं।
इसी क्रम में आपको बता दें कि शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जेई को हटाने की मांग की है।
आपको बता दें कि कार्यरत जेई एक ही जगह पर 9 वर्ष से जमें हुए है, जो सिचाई विभाग 111 डिवीजन पर कार्यरत हैं। वही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शासन के आदेशानुसार जेई एक ही जगह कितने वर्ष तक लगातार ड्यूटी नहीं कर सकता इसलिए हम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त जेई को हटाने की मांग कर रहे हैं।