भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का ज्ञापन, DM के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र
 

 

 
चंदौली जिले में आज आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के तत्वाधान में जिले के धरना स्थल पर धरना, प्रदर्शन व पैदल मार्च करके जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर, आज राष्ट्रपति महोदय जी को जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया ।  


आप को बता दें कि इस ज्ञापन का मूल उद्देश्य ओबीसी की जातिगत जनगणना कराना है ताकि यह पता चल सके कि 'किस समुदाय की कितनी जनसंख्या है, उसके अनुपात में उसको भूमि नौकरी, शिक्षा एवं हर क्षेत्र में आरक्षण का प्रावधान किया जाए। हर वर्ग के साथ न्याय हो सके । जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी"के नारों से गूंज उठा चंदौली।


इस दौरान जिला अध्यक्ष -चंद्रभास्कर जी (आजाद समाज पार्टी )ने कहा कि" वर्तमान सरकार देश के लोगों को गुमराह करके अपनी सत्ता व्यवस्था कायम रखना चाहती है, इसलिए जातिगत जनगणना कराने से पीछे हट रही है । ऐसी निकम्मी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।


जिला अध्यक्ष -शैलेश कुमार (भीम आर्मी) ने कहा कि "हम सभी लोगों के साथ न्याय चाहते हैं, इसलिए जातिगत (ओबीसी,एस सी, एस टी व माइनॉरिटी) जनगणना होनी चाहिए।


 इस दौरान सोहन भारती, सिद्धार्थ प्राण बाहु, संगीता चौधरी, ममता कुमारी, उमेश भारती, संपूर्णानंद दीवान जी, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, अजय, शमशेर, सत्यमेव जयते इत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।