निशा यादव मामला : भीम आर्मी ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर मृतका निशा यादव को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ हो गया है। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा 72 घंटे में सीबीसीआईडी की जांच की मांग को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी, जिस पर सीबीसीआईडी से जांच न होने के कारण नाराज भीम आर्मी के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया है।
बता दें कि विगत दिनों पुलिस दबिश के द्वारा मनराजपुर में निशा यादव की मौत हो गई थी
और परिजन से मिलने के लिए मनराजपुर में जब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गए थे। वहां पर आजाद ने ऐलान किया था कि 72 घंटे में न्याय नहीं मिला तो 12 मई से भीम आर्मी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।
बिछिया स्थित धरना स्थल पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर बैठे हैं और मांग को पूरा करने तक धरना जारी रखने का फैसला किया है...
इनकी मांगे हैं कि जब तक मृतका को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।