सैयदराजा में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का रोड शो, जनता को कर रहे है संबोधित
 

सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सैयदराजा में रोडशो के दौरान पवन सिंह द्वारा दुधारी से लेकर नेशनल इंटर तक का रोड शो करते हुए जब जनसभा स्थल पर पहुंचे तो लोगों का हुजूम देखते बन रहा था ।
 

सैयदराजा में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का रोड शो

जनता को कर रहे है संबोधित
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सैयदराजा में रोडशो के दौरान पवन सिंह द्वारा दुधारी से लेकर नेशनल इंटर तक का रोड शो करते हुए जब जनसभा स्थल पर पहुंचे तो लोगों का हुजूम देखते बन रहा था ।

आप को बता दें कि मंच पर जाने के लिए सुपरस्टार पवन सिंह को  धक्का-मुक्की करते हुए मंच पर पहुंचना पड़ा इसके बाद समर्थकों द्वारा उन्हें माला फूल से नवाज ने के साथ-साथ उन से चार लाइन सुनने की भी अपील की गई ।

 उन्होंने मंच के माध्यम से सुशील सिंह जी को जिताने के लिए अपनी भोजपुरिया अंदाज में एक गाना गाकर कमल के फूल पर बटन दबाने की गुजारिश की ।

<a href=https://youtube.com/embed/fw20qfOJVlI?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fw20qfOJVlI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 इस दौरान मंच और फील्ड भीड़ से खचाखच भरी हुई थी । वही भोजपुरी गायक पवन सिंह को सुनने वालों का तांता लगा हुआ था और लोग बधाई देते रहे।

 वहीं मंच से सुशील सिंह के जिताने के लिए उन्होंने भोजपुरी अंदाज में अपने लहजे में कुछ इस प्रकार के गाना भी प्रस्तुत किए और उसके बाद कमालपुर रोड शो के लिए रवाना हो गए।