कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर*
 

सदर कोतवाली के कटसीला के समीप NH-2 पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गिर गए।
 

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कटसीला गांव के  समीप NH2 पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक गिर गए जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं।

 जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैयदराजा थाना अंतर्गत नगर के खोवा मंडी के रहने वाले आदित्य 23 वर्ष अपने पड़ोसी रोहन के साथ बनारस अपनी मां के दवा के लिए  गया था और वापस दवा लेकर अपने घर सैयदराजा की तरफ जा रहा था कि सदर कोतवाली के कटसीला के समीप NH-2 पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गिर गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां आदित्य की हालत गंभीर बताई जा रही है,जिसको इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार वर्मा ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है वही रोहन को मामूली चोटें आई है।