अवैध ऑटो स्टैंड के कारण चली गई एक बाइक सवार की जान, सो रही ट्रैफिक पुलिस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे दो पर चल रहे अवैध रूप से टैम्पू स्टैंड के कारण आज एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । टेंपो स्टैंड के कारण इसके पहले भी कई लोगों को जान गवानी पड़ी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर अवैध रूप से संचालित हो रहे टेम्पो स्टैंड
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे दो पर चल रहे अवैध रूप से टैम्पू स्टैंड के कारण आज एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । टेंपो स्टैंड के कारण इसके पहले भी कई लोगों को जान गवानी पड़ी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर अवैध रूप से संचालित हो रहे टेम्पो स्टैंड के समीप गुरुवार को दोपहर में बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी संदीप यादव हाईवे पर बाइक से जा रहा था कि सवारी लेने के चक्कर में टैम्पू आगे बढ़ रहा था कि उससे बचने के चक्कर में बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तत्काल सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पो स्टैंड के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जब दुर्घटना हो जाती है तो स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल स्टैंड को हटा दिया जाता है उसके कुछ दिन बाद फिर प्रशासन की मिलीभगत से यह टेंपो स्टैंड संचालित होता रहता है। जिसके कारण युवक को जान गवानी पड़ी।