बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार राहुल की मौके पर मौत, पिता बाल-बाल बचे
सैयदराजा जमानिया रोड पर हादसा
बाइक व पिकअप की टक्कर
बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत
पोस्टमार्टम को लेकर काफी देर तक चला हंगामा
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरूई गांव के समीप पवहारी बाबा कुटिया के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । बाइक चालक पिता बाल-बाल बच गया । वहीं पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि मरूई कुटिया के पास सैयदराजा मार्केट से पिता के साथ पुत्र कोचिंग पढ़ कर घर की तरफ जेवरियाबाद जा रहा था, तभी जमनिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पुत्र व बाइक पिकअप में फंस गए। जिससे मौके पर ही बाइक सवार राहुल कनौजिया की मौत हो गई, जबकि पिता लल्लन राम कनौजिया बाल-बाल बच गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस शव को कब्जे में लेकर सैयदराजा थाने ले आयी, लेकिन परिजन मौत से इतना आहत हो गए कि शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव लेकर घर चल दिए, लेकिन एक्सीडेंट का मामला होने से पुलिस तुरंत ही परिजनों को समझा-बुझाकर तत्काल पोस्टमार्टम कराने की बात कही। फिर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
तभी मौके पर पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि शव का पोस्टमार्टम आज ही कराया जाएगा तब जाकर परिजन लाश देने के लिए तैयार हुए और किसी तरह हंगामा बंद हुआ।
वहीं इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। इसलिए शव को लेकर घर जा रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने जब समझाया बुझाया तो परिजन तत्काल पोस्टमार्टम कराने की बात पर मान गए और उनका तत्काल पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है।