सड़क हादसे में बाइक सवार फौजी विकास सिंह की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार फौजी की मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान शुरू कर दी।
काफी मशक्कत के बाद मिले कागजातों के आधार पर मृतक बाइक सवार की पहचान हो पाई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार फौजी कैथी निवासी विकास सिंह का रहने वाला था।
बलुआ थाना के कैथी गांव निवासी बीएसएफ का जवान विकास कुमार सिंह (33) बाइक से गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर बर्थरा गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं हेलमेट न पहनने से सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके चलते घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। साथ ही मृतक के मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। ।