टिकट के लिए कई दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हैं बिरेन्द्र बिंद, यहां गांव में समर्थक खुशी में बांट रहे मिठाई
टिकट के लिए कई दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हैं बिरेन्द्र बिंद
यहां गांव में समर्थक खुशी में बांट रहे मिठाई
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के दावेदारों में अपनी होड़ जारी है और उनके समर्थक उनके टिकट मिलने पर भरोसा जताते हुए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मिठाइयां भी बात रहे हैं। कुछ ऐसे ही बात बिरेन्द्र कुमार बिंद डॉक्टर के समर्थकों के द्वारा की जा रही है।
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और वह टिकट के लिए पिछले कई दिनों से लखनऊ और पार्टी कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि वह अपना टिकट लगभग कंफर्म करा कर ही चंदौली वापस आएंगे। उनके द्वारा की इसी तरह की तैयारी की जा रही है और समर्थकों के द्वारा इलाके में मिष्ठान्न वितरण किया जा रहा है।
मिष्ठान्न वितरण करते हुए समर्थक टिकट पक्का होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ समर्थक उनको टिकट मिलने का दावा करने के साथ-साथ जीत का भरोसा दिलाते हुए मिठाईयां बांट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उनके समर्थकों के द्वारा कादिराबाद, डुहिया, खोर, ओनावल, रैपुरा, भदाहूं, डेढ़ावल, खरिहिनिया, अहिकौरा इलाके में जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही साथ वीरेंद्र कुमार के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई।