बरहनी ब्लॉक मे भी भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत, सुनीता सिंह बनी ब्लाक प्रमुख
Updated: Jul 10, 2021, 18:03 IST
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह ने सपा प्रत्याशी चिंता देवी को करारी मात देते हुए 85 वोट पाकर विजई घोषित हुई।
बताते चलें कि बरहनी ब्लॉक में कुल 3 उम्मीदवार आमने सामने थे। बरहनी ब्लॉक में कुल बीडीसी सदस्यों की संख्या 91 है। जिसमें सुनीता सिंह को 85 वोट प्राप्त हुआ । वही सपा के प्रत्याशी चिंता देवी को मात्र 2 वोट मिले। निर्दल प्रत्याशी बिंदु देवी को भी 2 वोट से संतोष करना पड़ा । दो इनवेलिड वोटों की संख्या कोई प्राप्त हुई।
वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह के बरहनी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख बनने पर भाजपाइयों मे खुशी देखी जा रही है ।