भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा कराया गया दिव्यांग सम्मेलन 
 

चन्दौली जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा 'दिव्यांग सम्मेलन' भाजपा के जिला कार्यालय चंदौली में कराया गया।
 

संकल्प से बड़ा कोई अंग नहीं

विधायक रमेश जायसवाल ने भरा जोश

भाजपा कर रही है दिव्यांगों के विकास की बात

चन्दौली जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा 'दिव्यांग सम्मेलन' भाजपा के जिला कार्यालय चंदौली में कराया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर लोकप्रिय विधायक माननीय रमेश जायसवाल जी दिव्यांगों को उनके ताकत का एहसास करवाते हुए कहा की दिव्यांगता अभिशाप नही अवसर है, अवसर है खुद को प्रमाणित करने का अवसर है खुद को साबित करने का। जैसे मृग के नाड़ी में कस्तूरी होती है लेकिन उसकी जानकारी उसे नहीं होती वैसे ही हमारे दिव्यांग भाइयों के पास एक दिव्य शक्ति है जिसकी जानकारी कराना ही भाजपा का मूल उद्देश्य है।

सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि मदन मोहन वर्मा जी ने  दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के सम्मान एवं उन्नति के लिए भाजपा सतत प्रयास कर रही है,मा. प्रधानमंत्री जी ने विकलांग जो असक्षम को संकेत करता था उसकी जगह आप सबको दिव्यांग यानी दिव्य अंग वाला व्यक्ति का दर्जा दिया। सरकार द्वारा दिव्यांगों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही जैसे दिव्यांग पेंशन,आवास, कुष्ट पेंशन, कृत्रिम अंग, शादी अनुदान,स्वरोजगार, मोटराइज ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, सुगम भारत अभियान, UD ID इत्यादि।
 


 वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय काशीनाथ सिंह जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त  एवं अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है कभी पूर्वाचल में बाहुबलियों का राज हुआ करता था पर योगी जी के दृढ़ नेतृत्व के सरकार में अपराधी या तो जेल के अंदर है या तो ऊपर है ,अपराधियो की इतनी हिम्मत नही की जमानत पर भी रिहा हो।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला संयोजक सारिका जी ने दिव्यांगों के अंदर ऊर्जा व जोश भरते हुए कहा कि जीत तब ज्यादा सुनिश्चित हो जाती है जब आप खुद से कहने लगते है कि मैं जीत के रहूंगा अर्थात संकल्प से बड़ा आपका कोई अंग नही कोई सहारा नही । सूरदास नयनों के अंधे पर उनके ज्ञान के दिव्यता की रौशनी हजारों साल बाद भी अलौकिक हो रही है। 


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,चंदन सिंह, रितिक कुमार,अजय चौहान, विजय सिंह,प्रियंका गुप्ता,वसीम खान,सुजीत केशरी, सुनील केशरी,उमेश दुबे,मन्नान अहमद,विशाल तिवारी, दिव्यांग नेता अजय बहादुर,श्याम  अन्य लोग उपस्थित रहें।