मुकदमा दर्ज होने के बाद अपने नेताओं को बचाने के लिए कप्तान से मिले विधायक सुशील सिंह    

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला और रोष जताया। 
 

एसपी से मिलने पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधि मंडल

विजिलेंस के खिलाफ की पुलिस कार्रवाई की मांग

एसपी को बताने की कोशिश की मौके की नजाकत

चंदौली जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के चालक और आरक्षी के साथ बीते दिनों हुई मारपीट के मामले में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला और रोष जताया। 

इस मामले में भाजपा नेताओं ने कहा कि मामले में पुलिस विजिलेंस विभाग के कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। आरोप लगाया कि विजिलेंस विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सब सुनने के बाद एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


दरअसल, विजिलेंस विभाग में संविदा पर नियुक्त चालक और सिपाही को बीते दिनों बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों और कुछ नाराज उपभोक्ताओं ने पीट दिया था। जिस मामले में भाजपा नेता के दो कर्मचारियों को पुलिस अलीनगर थाने ले गई थी। 

भाजपा नेता का आरोप रहा कि विजिलेंस विभाग की टीम ने मुगलसराय कोतवाली के सैदपुरा में छापेमारी की। जैसा कि आरोप रहा कि अलीनगर स्थित विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक उपभोक्ताओं से संपर्क कर सेटलमेंट के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। कुछ लोगों ने उसे पैसे दे भी दिए। बीजेपी कार्यकर्ता मदन चौहान से भी चालक ने 30 हजार की मांग की। मदन ने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी को यह बात बताई। सूर्यमुनी तिवारी समर्थकों के साथ विजिलेंस कार्यालय पहुंच गए। यहां विवाद शुरू होने पर समर्थकों ने कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी और वर्दी में मौजूद विजिलेंस के सिपाही और चालक को पकड़कर थाने ले गए।

प्रतिनिधि मंडल में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, राज्य सभा सदस्य साधना सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, विशाल आदि शामिल थे।