जिला कार्यालय पर अभिनंदन समारोह आयोजित कर BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह का किया गया सम्मान
चंदौली जिले के भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई थी ।बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जी ने कहा कि टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराना, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु संत महात्मा मंदिर के पुजारी को अंगवस्त्रम फल मिष्ठान माला के साथ संतो के पास जाकर सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेना, 25 जुलाई को 11:00 बजे प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना, प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य का अभिनंदन करना और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को लेकर घर घर जाने की जरूरत है । जिससे उन योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ मिल सके।
तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय दर्शना सिंह जी का जनपद के प्रथम आगमन पर जिला कार्यालय पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत आदरणीय दर्शना सिंह जी ने कहा कि आज मैं जो भी हूं यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं के बदौलत हूं। मैं आज राष्ट्रीय टीम में जरूर हूं लेकिन चंदौली के लिए एक कार्यकर्ता हूं । उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं करूंगी । मुझे जो यह जिम्मेदारी मिली है उसका निष्ठा पूर्वक एवं मेहनत से कार्य करूंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शमशेर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, रमेश जायसवाल, संतोष खरवार, रविंद्र नाथ, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष छत्रबलि सिंह, सूर्यमनी तिवारी, अखिल पोद्दार उमाशंकर सिंह, शिवराज सिंह, सुधीर जायसवाल, हरि चरण सिंह, अनिल तिवारी, नरेंद्र सिंह, शिव तपस्या पासवान, रामसुंदर चौहान, गोपाल शर्मा, प्रेम नारायण सिंह, विजय शंकर पांडेय, देवेश पांडेय, किरण शर्मा, गीता, रानी गुप्ता, ज्योति जयसवाल, सुरेश मोर, हरीश सिंह, परमानंद सिंह, अभिषेक मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।