सैयदराजा विधानसभा भाजपा के सोशल मीडिया व आईटी सेल की मीटिंग
 

सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के रैथा गांव में भाजपा के सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे।
 

रैथा गांव में सोशल मीडिया व आईटी सेल की मीटिंग

चुनाव के पहले टीम को और मजबूत करने का प्लान

जिला सहसंयोजक सतीश दुबे ने दिए टिप्स

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के रैथा गांव स्थित शिव मंदिर पर सोशल मीडिया व आईटी विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सतीश दुबे उपस्थित रहे।

 बता दें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के रैथा गांव में भाजपा के सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोशल मीडिया जिला सह संयोजक सतीश दुबे का उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
 वहीं मुख्य अतिथि ने भारत माता व  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की ।

इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा भी भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प  अर्पित किया। बैठक के दौरान भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई और यह भी कहा गया कि बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने तथा सोशल मीडिया को सक्रिय करने के साथ-साथ क्षेत्र में भाजपा के सोशल मीडिया एवं आईटी ग्रुप के सदस्यों को एक्टिव होने की आवश्यकता है ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सतीश दुबे ने लोगों को आने वाले त्योहार आने वाले त्यौहार दीपावली एवं डाला छठ की बधाई देते हुए कहा कि इस बैठक में बुलाने तथा उन्हें सम्मान देने पर उनका स्वागत आभार व्यक्त किया। कहा गया कि यदि क्षेत्र में इसी प्रकार सोशल मीडिया एक्टिव हो जाए तो कहीं ना कहीं भाजपा अपने हर बूथ और हर मंडल को जीतकर लोगों को सशक्त करने में  कहीं भी पीछे नहीं रहेगी।

 इस दौरान आईटी जिला संयोजक अश्विनी राय ने कहा कि यह बैठक सभी के लिए महत्वपूर्ण है और आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया और आईटी का बहुत ही महत्व है। इसलिए इस महत्व को बनाए रखने तथा क्षेत्र में भाजपा के विकास के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि आने वाले लोकसभा में हम सभी लोग अपने हर तंत्र के माध्यम से क्षेत्र में मजबूती प्रस्तुत कर सके।

 इस दौरान वहां मौजूद अरुण कुमार, अंकुर राय, आईटी एवं सोशल मीडिया के मंडल संयोजक के रूप में बजरंगी उपाध्याय, दुर्गेश राय, श्याम कुमार, अमित सिंह, सोनू गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, दिलीप त्रिशूलिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।