भारतीय जनता पार्टी के युवा जन चौपाल का हुआ आयोजन, 25 फ़रवरी से 2 मार्च तक चलेगा अभियान      

चंदौली जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्दौली द्वारा ग्राम सभा विसुनपुरा मे नमो चौपाल का आयोजन किया गया जो 25 फ़रवरी से 2 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा।
 

चंदौली जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्दौली द्वारा ग्राम सभा विसुनपुरा मे नमो चौपाल का आयोजन किया गया जो 25 फ़रवरी से 2 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नन्हे सिंह एव विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह एव मण्डल विस्तारक व जिलामंत्री विवेक सिंह धीरज रहे। 

मुख्य वक्ता के रूप में नन्हे सिंह ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर युवाओं के लिए बहुत सराहनीय कार्य किए हैं। जिसके कारण युवा वर्ग फिर से उन्हें देश का प्रधान सेवक के रूप में चुनने के लिए तैयार है। विवेक सिंह धीरज ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और केंद्र में मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को देश की आजादी से लेकर अब तक की सबसे सफल सरकार बताया। 

इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल महामंत्री हिमांशु द्विवेदी,राघवेंद्र उपाध्याय, सौरभ सिंह, उन्नत सिंह अनूप गिरी व अमन सहित अनेकों युवा मौजूद रहे।