प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें  जन्मदिन पर 28 यूनिट रक्तदान
 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान के लिए हर स्वस्थ युवक को आगे आना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।
 

 भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की पहल

आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर

  कार्यकर्ताओं ने किया 28 यूनिट रक्तदान


 चंदौली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें  जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करके 28 यूनिट रक्तदान किया गया। ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों की मदद की जा सके और किसी जरूरतमंद को निशुल्क रक्त दिया जा सके।

इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान के लिए हर स्वस्थ युवक को आगे आना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने कहा कि हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। वैसे हम लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए रक्तदान करते हैं, ताकि जरूरत के समय किसी की जान बचाई जा सके।

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्त प्रदान करने वाले लोगों में गोपाल सिंह, दीपक दुबे, अनुज सिंह, सतीश मिश्रा, रत्नेश पाठक, शिवम पाठक, सोनू ,विवेक मौर्य, सरवन सिंह, विपिन सिंह, सुनील चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, प्रशांत सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

 साथ ही साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले लोगों में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उर्मिला सिंह, डॉक्टर सत्य प्रकाश, संजय कुमार, अनुरोध राय, बृजेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी, अखिलेश कुमार, रजनीश तिवारी समेत तमाम कर्मचारी और सहयोगी भी मौके पर मौजूद रहे।