भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर किया एनएच 2 पर प्रदर्शन
चन्दौली जिले में आज दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पंजाब और हरियाणा के किसानों पर हो रहे जुल्म,अत्याचार और MSP कानून गारन्टी मांगो के वादा खिलाफी को लेकर देश के सभी जिले के मुख्यालयों से लगे हाईवे जो दिल्ली की तरफ जाते हो वहां पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर रोष प्रदर्शन किया जाए।
उसी क्रम में जनपद चंदौली में सेट नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप तिवारी जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया । जिससे भारत सरकार की चेतना जागृत हो और किसानों की लंबित मांगों को सरकार तत्काल लागू करें।
मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी जी ने कहा कि जिस प्रकार से पंजाब और हरियाणा के किसानों पर हो रहे अत्याचार को सरकार रोके और किसानों के लम्बित मांगों को पूरा करें। अन्यथा वाराणसी मंडल के सभी जिले (वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, और गाज़ीपुर) के सभी किसान दिल्ली पहुंचने के लिए बाध्य होंगे।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिला अध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि किसान सरकार से सत्ता नहीं मांग रही है किसान अपना हक (MSP कानून गारन्टी) मांग रही है जो बिल्कुल जायज है। किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत के अग्रिम आदेश पर पूर्वांचल के सभी किसानों के ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों पर नजर आएंगे।
उपस्थित किसान महेंद्र यादव उर्फ साधु दिलीप मौर्य, राम अवध मौर्य, मनोज यादव जितेंद्र, सत्य प्रकाश, मोतीलाल मौर्य वीरेंद्र ,सोनू ,राम भजन, शिव मूरत, कृष्ण कुमार, पप्पू यादव, काशी यादव आदि किसान उपस्थित रहे।