भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा केंद्र पर कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंदौली जिले में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा केंद्र पर कंबल वितरण किया गया । इस दौरान कमल कुमार हेनरी सेवानिवृत्ति मेल ट्रेन गार्डव डॉ रंजन यादव मेडिसिन हॉस्पिटल करवट के सहयोग से अखबार वितरण करने वालो को छूट पत्र वितरण किया गया।
चंदौली जिले में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा केंद्र पर कंबल वितरण किया गया । इस दौरान कमल कुमार हेनरी सेवानिवृत्ति मेल ट्रेन गार्डव डॉ रंजन यादव मेडिसिन हॉस्पिटल करवट के सहयोग से अखबार वितरण करने वालो को छूट पत्र वितरण किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि कमल कुमार हेनरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखबार वितरण करने का कार्य बड़ा ही कठिन है । हर मौसम को झेलते हुए घर-घर अखबार समय से पहुंचने का कार्य करते हैं ।बिना खाए पिए मेहनत के हिसाब से आय काम है। ऐसे में हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि इनका मदद करें। मेडिसिन हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर रंजन यादव ने कहा कि असहाय गरीबों की सेवा करना मेरा धर्म है। मैं एक डॉक्टर हूं । किसी भी प्रकार से आप लोग बीमारी हो तो मैं आपको निशुल्क फीस व बेड उपलब्ध कराऊंगा व हर एक सहयोग समय-समय परकरता रहुंगा ।
प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कंबल दानदाताओं को माल्यार्पण कर स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रभारी राकेश दत्त मिश्र ने सभी पदाधिकारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री कमल कुमार हेनरी, आशीष हेनरी, भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, मदन यादव, राजेश सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, अजय जायसवाल, शंकर चौहान, नीरज पांडेय, राकेश दत्त मिश्रा, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।