जन सहयोग संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 30 यूनिट का रक्तदान
रक्त दाताओं को सुनील यादव चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए अधिक से अधिक संख्या में नियमित अंतराल पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संस्था के लोगों ने किया रक्तदान
नगर पंचायत चेयरमैन सुनील यादव रहे मौजूद
संस्था के सदस्य पीयूष गुप्ता की शादी के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजन
जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चंदौली के सहयोग से रक्तकोष अनुभाग बाबा किनाराम स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में संस्था के सदस्य पीयूष गुप्ता की शादी के तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सहयोगियों एवं पदाधिकारियों द्वारा कुल 30 यूनिट का रक्तदान किया गया।
बताया जा रहा है कि रक्तदान करने वालों में अजीत कुमार सोनी अध्यक्ष, हिमांशु वर्मा कोषाध्यक्ष, पीयूष गुप्ता, विजय यादव, दीपक मौर्य अभय गुप्ता, प्रदीप ,सुशील ,देवेंद्र सिंह आदि रहे उपस्थित रक्त दाताओं को सुनील यादव चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए अधिक से अधिक संख्या में नियमित अंतराल पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन सुनील यादव ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के बारे में भ्रांतियों को दूर करते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया । रक्तकोष अनुभाग की तरफ से डॉ दिनेश सिंह, संजय कुमार रक्त कोष इंचार्ज, अजीत सिंह ,बृजेश कुमार, संध्या कुमारी ,राहुल श्रीवास्तव, लखेन्दर प्रसाद अखिलेश, जय प्रकाश विवेक राय आदि रहे।