चंदौली में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया गया रक्तदाताओं का सम्मान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित सभा के दौरान स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा ब्लड बैंकों को ब्लड डोनेट करने वाले स्वेच्छा ग्राहियों को विश्व ब्लड बैंक दिवस के अवसर पर सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 लोगों ने रक्तदान किया। इसके पूर्व चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद जिला अस्पताल सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही लोगों को रक्तदान को प्रेरित करने पर बल दिया गया।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान और कोई नहीं है। एक यूनिट रक्तदान कर चार जिदगियां बचाई जा सकती हैं। 50 किलो से अधिक वजन वाला 18 साल से अधिक उम्र का हर युवा वर्ष में तीन-चार बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीलम ओझा ने कहा स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तकोष प्रभारी डा. मनोज मिश्र ने कहा रक्तदान करने से इंसान को किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती।
रक्तदान करने वालों में जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, सतीश पांडेय, तेज प्रकाश मलिक, उमेश तिवारी आदि रहे। डा. एके सिंह, डा. अशोक कुमार, संजय कुमार, प्रभाकर सिंह, राहुल श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, रमेश सिंह रहे।