ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बने बृजेश सिंह, अजीत तिवारी बने महासचिव
प्रदेश अध्यक्ष गिरीश तिवारी की मौजूदगी में चयन
कई पदाधिकारियों का हुआ चयन
जिले के कई कोटेदार साथी रहे मौजूद
चंदौली जिले में ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने की जिसमें कोटेदारों के कामकाज को लेकर तमाम चर्चाएं हुयीं। साथ ही नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
बैठक में संगठन के संरक्षक रमेश पांडेय के उपस्थिति में कुछ नए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह, संरक्षक राज नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बद्रीनाथ चौबे, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभय नाथ दुबे, महासचिव अजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष राम जी चौरसिया तथा अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बैठक में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष बृजेश बिन्द तथा जनपद के तमाम कोटेदार साथी और ब्लॉक अध्यक्षगण उपस्थित थे।
वाराणसी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, जिला महासचिव अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा भी इस बैठक में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चाहनिया के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।