शिक्षामित्रों व बीएसए ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शिक्षामित्रों व बीएसए ने बाटी जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री चन्दौली जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा असर सभी मजदूरों पर दिखाई दे रहा है। छोटे मोटे कल कारखाने बन्द होने से अधिकतर मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
अब उनके सामने खाने का संकट आ गया है। ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक बड़ी पहल की जिला कार्यालय निकलते समय उनकी निगाह सड़क के किनारे रहने वाले गरीब परिवारों पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त शिक्षामित्रों व अधिनस्तो के साथ उनकी मदद करने के लिए निकल पड़े। जहाँ जहाँ मजदूर कामगार की बस्तियां मिली वहाँ वहाँ घूमकर उनके लिए खाने का सामान से भरा एक करीब दस दस किलो की एक एक पैकेट तैयार कर उन सभी परिवारों को दिया ।
जिसमें रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर व पॉलिटेक्निक कालेज के पास रहने वाले मजदूर काशी ग्रामीण बैंक के पास मलिन बस्तियों के निवासियों को दस दस किलो के पैकेट जिसमे 3 किलो चावल, दो किलो आटा, दो किलो आलू आधा किलो दाल दो सौ ग्राम तेल आधा किलो नमक, हल्दी, साबुन पचास परिवारों में बाटा ।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबो की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है आजकल उत्तपन्न हुई स्थिति में हम लोगो को बढ़चढ़कर गरीबो की मदद करना चाहिए।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश सिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर विजय प्रकाश यादव,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव (अजित), मनोज कुमार ,प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।