ऐसा लगा कि बसपा प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे नामांकन, जानिए जाते अंदर जाते समय पुलिस ने क्यों रोका
बसपा नेताओं व प्रत्याशी को दी गयी हिदायद
निर्वाचन की आचार संहिता का दिया गया हवाला
अब असलहे के परमीशन की होगी जांच पड़ताल
जानिए क्या बोले- अपर पुलिस अधीक्षक
चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन के दूसरे दिन बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। नामांकन स्थल पर लाइसेंसी असलहा ले कर जाने के कारण पुलिस पकड़ लिया। इसके बाद प्रत्याशी की गहन जांच की गयी। साथ ही उनके लाइसेंस तथा अनुमति की भी जांच करायी गयी। उनके साथ बसपा मुगलसराय विधानसभा प्रभारी तिलकधारी बिंद, जिलाध्यक्ष बसपा घनश्याम प्रधान जैसे लोग असहज दिखने लगे। पार्टी के अन्य पार्टी पदाधिकारी भी पुलिस की जांच से सकते में आ गए।
बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य द्वारा नामांकन करते जाते समय प्रशासन की चेकिंग के दौरान लाइसेंसी असलहा पकड़ा गया। इसके बाद तत्काल सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनका लाइसेंस चेक किया जाने लगा। साथ ही साथ असलहे को वापस रख कर आने का नामांकन के लिए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बसपा प्रत्याशी के असलहे का लाइसेंस चेक किया और कहा कि वह वाराणसी जिले से असलहा जारी किया गया है। इसलिए अनुमति की भी जांच की जाएगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने बसपा प्रत्याशी को हिदायत भी दी कि अब नामांकन स्थल पर असलहा लेकर नहीं आना है। यहां सुरक्षाकर्मियों के अलावा सबका असलहा प्रतिबंधित है।
विदित हो कि चंदौली में अंतिम चरण में आगामी 1 जून को मतदान होना है, जिसके लिए 7 मई से 14 मई तक नामांकन चलेगा। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ चिन्हित जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी।