बसपा जिलाध्यक्ष ने घोषित की जिला कार्यकारिणी, जयश्याम त्रिपाठी बने जिला उपाध्यक्ष
वरिष्ठ नेता तिलकधारी बिंद को मिला जिला महासचिव का पद
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सौंपी गयी जिम्मेदारी
राजन खां को जिला कोषाध्यक्ष का दिया गया कार्यभार
चन्दौली आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें पुराने राजनेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।
बसपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने जय श्याम त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, तिलकधारी बिंद को जिला महासचिव और राजन खां को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामकेवल अवस्थी व जोखू प्रधान को जिम्मेदारी दी गयी है। बामसेफ जिला संयोजक रवि कुमार बनाये गए हैं। वहीं बीबीएफ जिला संयोजक के पद पर रमेश धक्काड़ी को तैनात करके नयी जिम्मेदारी दी गयी है।
चुने गए पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी से मिली जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और एक बार फिर से बसपा को सत्ता में लाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान कहा कि आगामी लोकसभा 2024 को देखते हुए सभी कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित होकर जी जान लगाकर बूथ से लेकर सेक्टर और विधानसभा स्तर पर काम करें, ताकि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हो सके। पार्टी को जीत दिलाने के लिए सभी कमियों व मतभेद को भुलाकर पार्टी में जोश खरोश के साथ काम करना होगा और विपक्षी पार्टियों को लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने लक्ष्य बनाना होगा।