बसपा का वायदा : विधानसभा में जीत के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त व 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
 

 


चंदौली जिले में बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर जनपद के दौरे पर थे। इस दौरान चंदौली स्थित बसपा नेता अशोक त्रिपाठी छोटू के आवास पर भाईचारा की समीक्षा बैठक की। साथ भईचारा का गठन भी किया गया । इस दौरान बसपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया । 


इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि बसपा विधानसभा-2022 जीत दर्ज करने के बाद 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। साथ ही प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करेगी, ताकि लोगों पर बढ़े आर्थिक बोझ को बांटा जा सके।


उन्होंने भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया। कहा कि भाजपा ने 2017 में सूबे की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी, जबकि भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है, जिससे समाज में भय व आतंक का माहौल कायम है। 


उन्होंने कहा कि बसपा को पुन: प्रदेश की सत्ता में लौटने के लिए दृढ़ संकल्पित व पार्टी के प्रति संघर्ष करने की जरूरत है, तभी बसपा सुप्रीमो मायावती पुन: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनकर दबे-कुचले व दलितों का कल्याण कर सकेंगी। 

इस अवसर परे रामप्रकाश चौधरी, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार घनश्याम प्रधान, गुलशेर सिद्दीकी, राजेंद्र प्रधान, रामभोग मौर्य, सुनील पटेल, छोटू भारती, अशोक कुमार, त्रिभुवन चौहान, बनारसी राम, विजेंद्र कुमार, उमापति, कुंच बिहारी आदि लोग उपस्थित रहे।