केनरा बैंक के एटीएम में बजा हूटर, ऐसा निकला चोरी का मामला, एसपी ने फटकारा तो दर्ज हुआ मामला
8 सितंबर की घटना की 12 को दर्ज हुयी FIR
एटीएम में टेप लगाकर चोर करने वाले थे खेल
एटीएम के खाता धारकों को चूना लगाने की थी तैयारी
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर केनरा बैंक के एटीएम में टेप लगाकर चोरों के द्वारा खाता धारकों को चूना लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पूरी तरह से असफल हो गया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि यह घटना 8 सितंबर की है, लेकिन पुलिस ने 12 सितंबर को मामला दर्ज करने के बाद इसमें कार्यवाही शुरू की है। वह भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद इस मामले में कार्यवाही की गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केनरा बैंक के मैनेजर अतुल मिश्रा जब 8 सितंबर को रविवार को कचहरी के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान एटीएम में लगा सायरन अचानक बजने लगा। यह देखकर अतुल मिश्रा बैंक के एटीएम पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि एटीएम के अंदर दो लोग मौजूद थे और एक व्यक्ति बाहर खड़ा हुआ था। उन्होंने एटीएम के अंदर मौजूद लोगों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली तो पता चला कि एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं, लेकिन पैसा निकल नहीं रहा था तो ऐसे में वे लोग एटीएम मशीन में लगे शटर को उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी सायरन बज गया।
इसके बाद मैनेजर ने देखा कि एटीएम मशीन पर टेप लगाया गया था तो मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को देखने की कोशिश की और इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर से बातचीत देखी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके बाद इस मामले को लेकर जब बैंक मैनेजर एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात की तो उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई है और एसपी के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू हुई है। एसपी के निर्देश के बाद फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई है।