हाइवे पर पलटी तेर रफ्तार कार, ड्राइवर समेत 3 लोगों को आईं चोटें
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर पर अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार कार पलट गई, जिसमें सवार लोग हल्की फुल्की चोटें आईं हैं, लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर के पास हादसा
सड़क पर पलट गयी तेज रफ्तार कार
बच गयी तीनों कार सवारों की जान
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर पर अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार कार पलट गई, जिसमें सवार लोग हल्की फुल्की चोटें आईं हैं, लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर के पास एक झारखंड नंबर की कार उस समय पलट गई, जब एक ट्रक पीछे से ओवरटेक करते समय उसको साइड मार दी। कार की तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर दूसरे तरफ पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार में कुल 3 लोग सवार थे और तीनों लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें कार से किसी तरह बाहर निकाला गया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर करके भर्ती कराया।
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यह हादसा भोर में लगभग 3:00 बजे हुआ है, जिसमें कार पलट गयी है और हादसे में कार सवार 3 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं।