डेमो कार की डंपर से टक्कर, कार चालक की हालत गंभीर
एक्सीडेंट में डेमो कार का ड्राइवर घायल
कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हादसा
डंपर वाला टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर शाम हर्ष मोटर की एक डेमो कार पहिया पंचर होने के बाद अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार डंपर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में डेमो कार को चलाने वाला उपेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक अपनी गाड़ी को लेकर बिहार की तरफ भाग निकला। वहीं घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है की बिछिया कला स्थित हर्ष मोटर के नाम से महिंद्रा का एक वर्कशाप है। इस वर्कशाप की एक डेमो कार गुरुवार को वाराणसी से वाहनों का कुछ पार्ट लादकर बिछिया की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि डेमो कार ने अपने भी एक दूसरे वाहन को टोचन किया हुआ था।
इस दौरान जैसे ही वह गाड़ी कटसिला गांव के समीप पहुंची तो इसका अगला पहिया पंचर हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर बगल से एक तेज रफ्तार डंपर में टकरा गई। इसके चलते डेमो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसे चला रहे ड्रार्इवर उपेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी भी क्षत्रिग्रस्त हो गयी।
हालांकि मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने उपेंद्र को घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकाल कर जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। इस पूरे मामले के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वर्कशॉप में जाकर कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली तथा फरार डंपर की जांच पड़ताल भी शुरू की।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि कटसिला गांव के समीप एक डेमो कर के दुर्घटना करने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। एक्सीडेंट के बाद फरार डंपर की तलाश भी की जा रही है।