कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में 10वीं से 12वीं तक के लगभग 250 छात्रों ने लिया भाग

चंदौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल 'के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल 'के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन शुभम श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वाइस चेयरमैन सुमित सिंह को विद्यालय के उप प्राचार्य श्री शुभेन्दु भट्टाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।

इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। ic3 इंस्टीट्यूट से सर्टिफाइड काउंसलर  के रूप में श्री शुभेंदु भट्टाचार्य, उप प्राचार्य ने छात्रों को कम्पनी सचिव (CS ) की महत्ता व उसके देश के प्रति योगदान के बारे में बताया । साथ ही भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान की स्थापना 1980 में कंपनी सेक्रेटरी अधिनियम के द्वारा किया गया। यह संस्थान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आता है। इसका  मुख्यालय नई दिल्ली में है ,साथ ही चार क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, कोलकाता ,मुम्बई, चेन्नई में हैं। 72 चैप्टर (ब्रांच ) सेंटर भी है। इसका विस्तार से उल्लेख किया।


वाराणसी चैप्टर से आए विद्वत जनो ने कंपनी सचिव (CS)  को करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत किया। श्री दीपक गुप्ता ने कहा कि आज प्रत्येक छात्र को अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि उन्हें समय से सफलता मिल सके।

आपको बता दें कि कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स को 10 +2 के सभी बच्चे कर सकतें हैं,वह चाहे विज्ञान वर्ग का हो , मानविकी का हो या कॉमर्स का हो । इसके दरवाज़े सभी के लिए खुले हैं । इसे दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी किया जा सकता है। विद्यालय में समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन "कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस सेल" के संरक्षक प्राचार्य संजय कुमार मिश्र व समन्वयक शुभेंदु भट्टाचार्य के कुशल निर्देशन में चलता रहता है । आज का सेमिनार उसी श्रंखला की एक कड़ी है ।


वही कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य शुभेन्दु भट्टाचार्य ने किया । इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ,उप प्राचार्य शुभेन्दु भट्टाचार्य, महेश तिवारी, अवनीश सिंह तोमर व सुश्री पल्लवी रॉय, सुश्री रश्मि कुमारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।