पैसों की लेन देन को लेकर हुई फायरिंग में 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के पास सोमवार की दोपहर को दो पक्षों में पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया था। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई थी। इस मामले में सैयदराजा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
इस सम्बन्ध में बगही निवासी अंकित सिंह उर्फ हनी सिंह तथा रवि जायसवाल ने बताया कि सोमवार को हम लोग ईट भट्ठा संचालक जसवंत सिंह के पास कोयले का बकाया 5 लाख 75 हजार मांगने उनके ईंट भट्ठे पर सिधना गांव गए थे। पैसा मांगने को लेकर जसवंत सिंह ने हम लोगों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। मामला बढ़ते देख हम लोग वहां से चले आए जब हम लोग काजीपुर शराब ठेके के समीप पहुंचे, तो सामने से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर धर्मेंद्र यादव और विकास सिंह आए। हम लोगों को रोककर जसवंत सिंह से पैसा मांगे जाने को लेकर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए असला निकालकर तीन राउंड फायर कर दिया हम लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए।
बता दें की फायरिंग की जानकारी होने पर सैयदराजा थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा सहित सदर राजेश राय, खुफिया विभाग की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ गई थी। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत कारी माहौल देखा गया।
इस सम्बन्ध मे सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर गाजीपुर शराब ठेके तीन राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने जांच के उपरांत लक्ष्मणपुर निवासी विकास सिंह बघेल निवासी धर्मेंद्र यादव और बिहार कैमूर के चांद थाना स्थित गो गांव निवासी यशवंत सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उनकी तलाश तेज कर दी गई है।