जिला वृक्षारोपण समिति की मीटिंग में रटी रटायी चर्चा, केवल निर्देश देकर खत्म की गयी मीटिंग

समीक्षा के दौरान समस्त विभागों को तथ्यात्मक रिपोर्ट व पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन आगामी बैठक के पूर्व उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
 

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति

जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक

जानिए सीडीओ साहब ने क्या दिए निर्देश

चंदौली जिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, चंदौली एवं उपरोक्त समितियों के अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण क्षेत्रों की जियो टैगिंग हेतु अवशेष क्षेत्रों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग कराये जाने एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अन्तर्विभागीय वृक्षारोपणों की जाँच एक सप्ताह के अन्दर करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

वही  जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समस्त विभागों को तथ्यात्मक रिपोर्ट व पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन आगामी बैठक के पूर्व उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में प्रदुषित जल गंगा नदी में प्रवाहित न हो।

जनपद चंदौली के गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में समुचित कुड़ा उठान किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अवगत कराया गया।