लीड बैंक की बैठक में इन बैंकों के मैनेजरों को मिली डांट, खाता खोलने व सेवाओं में हैं फिसड्डी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक योजना के अधीन वर्ष 2020-21 की वित्तीय समावेशन, ऋण जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, शिक्षा ऋण, गृह ऋण एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, स्टैंड-अप इंडिया योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड, एक जनपद एक उत्पाद, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि विषयों पर बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की गई।
एके श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश बैंकर्स के अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक के अधिकारियों द्वारा नया खाता लक्ष्य के सापेक्ष अबतक न खोलने पर गहरी नाराजगी जताई साथ ही प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए। इंडिया बैंक मैनेजर द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश जिला अग्रणी प्रबंधक को दिए। इंडियन ओवरसीज बैंक की प्रगति कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की साथ ही तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं पंजाब एंड सिंड बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा का वित्तीय समावेशन में अच्छी प्रगति पर बधाई दी साथ ही लोगों को सीख लेकर कार्य करने होंगे के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के हित की योजनाओं का पात्र लोगों तक पहुंचाना उनके जीवन के विकास का एक नया आयाम होगा इससे जनपद का विकास सुदृढ़ होगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ल, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रवीन कुमार झा, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी वहां उपस्थित थे।