CDO ने की राज्य पोषण मिशन की समीक्षा, आंगनवाड़ी की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत कन्वर्जेंस बैठक जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बताते चले कि बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका के स्थापना की प्रगति, चिन्हित सैम/ मैम बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति, स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं के लिए आयरन की गोली वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई राशन की आपूर्ति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार नई व्यवस्था के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र की रंगाई, पुताई एवं मरम्मत, पेयजल, शौचालय एवं विद्युतीकरण हेतु उपलब्ध कराई गई धनराशि का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर अगले बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस दौरान निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया । उन्होंने कहा की खंड विकास अधिकारी एवं एसीडीपीओ द्वारा निरीक्षण कर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में तेजी लाया जाए। अति कुपोषित (लाल श्रेणी) के बच्चों के लिए बनाए जाने वाले शौचालय को अतिशीघ्र पूर्ण कर दिया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण वाटिका तैयार करने में इस दिशा में कार्य करें जो कि बेहतर हो। कुपोषित बच्चों का स्वास्थ की देखभाल बेहतर ढंग से करते हुए जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाई जाए। एनीमिया से ग्रसित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के चिकित्सकीय समाधान के पश्चात अवशेष किशोरी बालिकाओं व महिलाओं का बेहतर ढंग से इलाज कराते हुए उपचार बताया जाए।
अजितेंद्र नारायण ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में आयरन की गोली का सेवन करने से जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे। इसे आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों द्वारा महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य को एडीओ पंचायत द्वारा पूर्ण करा लिया जाए, निर्माणाधीन कार्य लंबित न रहे इसके लिए निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीसीएलआर आलम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।