स्कॉलरशिप के बारे में CDO ने बैठक कर सभी विद्यालयों को दिए आदेश, कोई छूटने न पाए
 

स्कॉलरशिप के बारे में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की बैठक संपन्न हुई। 
 

स्कॉलरशिप के बारे में CDO की बैठक

सभी विद्यालयों को दिए आदेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के छात्रों द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदनों का विद्यालय स्तर से शत प्रतिशत अग्रसारण कराने हेतु समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्यो की बैठक महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
     

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व दशम् छात्रवृत्ति (9 व 10) में छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और 19, नवंबर 2021 एवं ऑनलाइन आवेदनों की संलग्न अभिलेखों का सत्यापन एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2021 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 तक है। 

विद्यालय द्वारा सत्यापन उपरांत अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर, 2021 तक है। इसलिए सारे कार्य समय से पूरे किए जाने चाहिए ताकि किसी लाभार्थी इससे वंचित न रहे। 

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए सभी पात्र आवेदन पत्रों को निर्धारित  समयान्तर्गत में कार्रवाई पूर्ण कर लिया जाना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 
 

      

बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,  समस्त संबंधित अधिकारीगण एवं प्रधानाचार्य/प्राचार्य गण उपस्थित रहे।