युवा संसद में दिखी बच्चों की अभिरुचि, सीडीओ साहब ने की तारीफ
युवा संसद में दिखी बच्चों की अभिरुचि
सीडीओ साहब ने की तारीफ
नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज चंदौली के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजितेंद्र नारायण, मुख्य विकास अधिकारी तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह रहे।
इस अवसर पर युवा संसद को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने में जिन महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने जो बलिदान दिया उसे हमें याद करते हुए भारतीय संविधान के मूल अवधारणा की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूती प्रदान करने हेतु युवाओं को आगे आने का आहवान किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने पड़ोस युवा संसद के परिकल्पना पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर भी युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के बीच किया जाना चाहिए। इससे नौजवानों में राजनीति व लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ती है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उत्तर प्रदेश सरकार एवम भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर आम जनता को देने का आह्वान किया।
इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवम् युवाओं ने आजादी का अमृत महोत्सव एवम् मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे।
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद के उद्देश्यों को प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डाक्टर सुरेंद्र पाल, प्रेम नारायण सिंह, अभिषेक पाण्डेय, शशि प्रकाश सिंह, आशीष चतुर्वेदी, नवीन श्रीवास्तव, नीरज सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। युवा संसद का संचालन संजीव कुमार सिंह ने किया।