किसानों की बैठक में फिर वही नहरों की सफाई व टेल तक पानी का मुद्दा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विकास भवन के सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई। इसमें किसानों ने नहरों की सफाई व टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग टेल के खेत तक पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पानी नहीं मिला तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने नहरों की सफाई व जनवरी माह में संचालित करने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक दशा में किसानों के खेत तक पानी पहुंचाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नलकूप विभाग को निर्देश दिया कि खराब नलकूपों की तत्काल मरम्मत कराएं। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें ताकि सिंचाई की समस्या न उत्पन्न होने पाए। सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि नहरों की समय से सफाई कराएं, ताकि टेल तक पानी पहुंचाया जा सके।
उप कृषि निदेशक विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती, किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव सहित कई किसान उपस्थित थे।