एक बार फिर जांच पड़ताल के लिए आई सेंट्रल GST टीम, इन फर्मों की हुयी जांच पड़ताल

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में चंधासी स्थित कोयला मंडी में गुरुवार को केंद्रीय जीएसटी की टोम धमकी। यहां मंडी के दो बड़े व्यापारियों के डिपो में छापेमारी के दौरान डिपो में किए गए कोयला भंडारण की पड़ताल की गई।
 
जांच पड़ताल के लिए आई सेंट्रल GST टीम

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में चंधासी स्थित कोयला मंडी में गुरुवार को केंद्रीय जीएसटी की टोम धमकी। यहां मंडी के दो बड़े व्यापारियों के डिपो में छापेमारी के दौरान डिपो में किए गए कोयला भंडारण की पड़ताल की गई। वही दो अन्य व्यापारियों की तलाश टीम कर रही थी, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही डिपो बंदकर व्यापारी फरार हो गए। 


इसके पहले टीम में शामिल अधिकारियों ने साहू‌पुरी स्थित कोयला व्यापारी के प्रतिष्ठान पर अनियमितता मिलने पर ताला बंद कर दिया। जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान कोयला मंडी में अफरा-तफरी मची रही। हालांकि छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी कुछ चोलने से कतराते रहे। 

 

चंधासी कोयला मंडी में एक कानपुर के व्यापारी का कारोबार है। उक्त व्यापारी का रामनगर साहूपुरी व मंडी में प्रतिष्ठान है। एक धर्मकांटा संचालक व बड़े कोयला व्यापारी के प्रतिष्ठान पर गुरुवार को सेंट्रल जीएसटी टीम छापेमारी करने पहुंची। साहूपुरी स्थित प्रतिष्ठान पर जांच के बाद मिले अनियमितता के बाद ताला बंद कर दिया। इस दौरान जांच के क्रम में टीम में शामिल अधिकारी चंधासी कोयला मंडी में पहुंचकर उक्त व्यापारियों के डिपो में पहुंचे। 


इस दौरान अधिकारी कोयला भंडारण का विधिवत जांच पड़ताल किए ताकि पता चल सकें कि निर्धारित वजन से ज्यादा कोयला है कि नहीं। एक कटरा में स्थित प्रतिष्ठान पर टीम में शामिल अधिकारी पहुंचे, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही संचालक सरक लिया। 

वहीं व्यापारी एक दूसरे से छापेमारी की स्थिति के बाबत जानकारी लेने में जुटे रहे।